Wednesday, December 19, 2018

blog ko sabhi Search Engine me kase submit kare.

अपने ब्लॉग को एक साथ सभी search engine में सबमिट करे। 


जहाँ बात आती है अपने ब्लॉग को search engine में सबमिट करने की तो हम सब चाहते है की हम अपने ब्लॉग को एक साथ सभी सर्च इंजन में सबमिट कर दे, ये तरीका लगभग सभी को पसंद आता है, और आज मैं आपको बताऊंगा की  आप अपने ब्लॉग को एक साथ सभी सर्च इंजन मे कैसे सबमिट कर सकते है।


आज मैं जो आपको दो तरीको के बारे में बताने वाला हु उन दोनों तरीको से आप अपने ब्लॉग को एक साथ सभी search engine में सबमिट कर सकते है। जिनके नाम है -

Search Engine



  1. Free Web Submission
  2. Entire Web


आप इन दो तरीको की मदद से कई सारे search engine जैसे Google, बिंग, Yahoo, Yandex, etc. में आसानी से submit कर सकते है।

Free web Submission

Free Web Submission के द्वारा एक साथ ही लगभग 20 से ज्यादा बहुत से Search engine में अपने blog को सबमिट कर सकते है। Free Web Submission के द्वारा अपने ब्लॉग को लिंक करने के लिए आप निचे लिखे स्टेप्स को follow कर सकते है।


सबसे पहले आप Free Web Submission के लिंक पर क्लिक करके उस पेज पर पहुंच जाये।

उसके बाद आपके सामने कुछ तरह का पेज ओपन होगा
Search engine

जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं की सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट का Address add कर दीजिये।
उसके बाद आप अपना नाम भर सकते है, नाम भरने के बाद आपको अपनी Gmail Id डालनी है, और उसके बाद 4rth बॉक्स में आप click कर दीजिये और 5th बॉक्स में आप अपनी इच्छा के अनुसार उस पर click कर सकते है, और ये सब fill करने के बाद आप Submit your site पर click कर दे।



इस पर click करने के बाद आपको अपनी Gmail पर जाना है और उसमे आपको अपनी वेबसाइट सबमिट करने के लिए लिंक सेंड किया जायेगा जिसकी मदद से आप इस पेज पर पहुंच सकते है। इस page पर पहुंचने के बाद आपको Submit your site पर क्लिक करना है।

Search engine

इस पर click करने के बाद आपकी website सभी Search इंजन में सबमिट होना शुरू हो जाएगी। कुछ ही  सेकण्ड में आपकी  वेबसाइट सभी search engine में submit हो जायेगी। और ये पेज शो हो जायेगा।

Search engine
 आप देख सकते है कुछ कुछ Search इंजन में आपकी वेबसाइट सबमिट नहीं हो पायी तो आप click to complete पर click करके उसे complete कर सकते है। तो इस तरह आप इससे एक साथ सभी search engine में अपनी वेबसाइट को सबमिट कर सकते है।

Entire Web


ये भी लगभग Free Web Submission के जैसा ही एक तरीका है जिसके द्वारा आप सभी सर्च इंजन में अपने ब्लॉग को submit कर सकते है।




इसके द्वारा अपने ब्लॉग को सबमिट करने के लिए आप निचे लिखे Steps को फॉलो कर सकते है।

सबसे पहले आप Entireweb.com पहुंच जाये, इसके लिए आप यही से entire web की साइट पर पहुंच सकते है। Click here 

Entire Web की वेबसाइट पर पहुंचने पर आपको कुछ इस तरह का पेज Show होगा।

Search engine

इसमें सबसे पहले आपको अपनी साइट का address डालना है।
उसके बाद दूसरे बॉक्स में आपको अपनी email डालनी है, और proceed पर क्लिक करना है।




proceed पर click करने के बाद आपको अपना plan choose करने के लिए कहा जायेगा। इसमें से आप कोई भी प्लान Choose कर सकते है।

Search engine

plan choose करने के बाद ये आपकी वेबसाइट को सभी सर्च इंजन में सबमिट करना शुरू कर देगा। इसमें कुछ समय लग सकता है।

तो इस तरह आप अपनी वेबसाइट को एक साथ कई Search engine में submit कर सकते है।


Thanks for reading my article . If you have any doubt in about that so you can ask me in the comment box. And i will try to find your answer. And don't forget to like, Share and Subscribe to blog for receive notification of latest update.







0 Please Share a Your Opinion.: