Wednesday, December 12, 2018

2 factor authentication

google account ko kase secure kare by the 2 factor authentication in hindi


आजकल हम सभी देखते है की हमें अपने गूगल अकाउंट को सिक्योर करना बहुत जरुरी हो गया है क्योकि इंटरनेट पर आज कुछ भी सेफ नहीं है। नई टेक्नोलॉजी के साथ साथ बहुत से hackers भी बढ़ गए है। हम सभी को पता है की हमारा जीमेल अकाउंट अब हर जगह इस्तेमाल होता है जैसे की facebook, bank, सोशल मीडिया तक आपका जीमेल इस्तेमाल होता है। आपका gmail अकाउंट ही है जिससे अनेक जानकारिया जुडी रहती है। इसके साथ हमे अपने गूगल अकाउंट को secure करना जरुरी हो जाता है। इसके लिए हम 2-Step-verification को ऑन करके अपने gmail account को secure कर सकते है। आज हम इसी के बारे में बताएंगे की 2 factor authentication को कैसे ऑन किया जाता है। 






security



acount ko secure karne ke liye kya kya kare



जैसे ही आपको पता चलता है, या शक होता है की आपका अकाउंट हैक हो रहा है, या कोई और भी उसे इस्तेमाल कर रहा है तो आपको उसे सिक्योर करना चाहिए।  आप अपने अकाउंट को सिक्योर करने के लिए आप निचे लिखे कुछ steps को फॉलो कर सकते है। 





  1. पासवर्ड रिसेट कर दे, और समय समय पर अपना पासवर्ड reset करते रहे। 
  2. अपने फ़ोन या लैपटॉप जिसमे आपने google account सिग्न इन करा है उसमे वायरस स्कैन करदे। 
  3. recovery ऑप्शन को अपडेट करते रहे।  
  4. और सबसे खास बात अपने गूगल अकॉउंट से related जानकारी किसी अन्य को share न करे।  
  5. और 2 factor authentication  को ऑन कर दे। ये एक believable method है। 



आज हम सिर्फ 2 factor authentication के बारे में डिटेल से बताएँगे। तो चलिए जानते है की 2 factor authentication को ऑन कैसे किया जाता है।



2 factor authentication ko on kase kare 



इसको ऑन करने के लिए आप निचे दिए steps को फॉलो करे। 





Step1 


सबसे पहले आप google account के sign in & security में चले जाये। 





Step2 


उसके बाद 2-Step-verification वाले ऑप्शन पर click करदे। 





Security


Step3 


उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको Get started पर click करना है।






Security

Step4 


इसके बाद आपको आपके google account के पासवर्ड को पूछा जायेगा। password को fill करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दे। 




Step5 

इसमें आपको अपना नोo डालना है। ध्यान रहे इसमें आपको नोo वही डालना है जो इस वक्त आपके पास है। क्योकि इसी नो पर आपका OTP {One Time Password} जो आपको fill up करना होगा। 

निचे आपके पास एक phone call का भी option show हो जाता है। यदि आप इस  click करते है तो आपके नोo पर call के through आपको OTP मिलेगा। 





वैसे text msg वाला option better है। और next पर click कर दे।  




Security

Step6 





अब आप OTP fill कर दे जो आपके phone में आया है। 
Security
Step7 

और अब आप turn on पर क्लिक कर दे। 



Security


इस तरह आप 2 factor authentication को ऑन है। तो आज की जानकारी में बस इतना ही अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगे तो आप इसे आपके friends के साथ share कर सकते है। यदि आपको हमसे कोई सवाल करना है तो आप मुझे comment बॉक्स में पूछ सकते है। 






thanks for reading my content, and if you have any doubt so you can easily ask me on comment box, and don't forget to share and subscribe my content. 









0 Please Share a Your Opinion.: