Friday, December 7, 2018

How To Make Website in Hindi

वेबसाइट को कैसे बनाये  

तो दोस्तों कैसे हो आप ? उम्मीद है आप सभी ठीक हो ? आज हम बात करने वाले है की free me website kase banaye.



तो दोस्तों आप भी अगर चाहते हो आपकी भी अपनी एक खुद की वेबसइट हो ? अगर आप भी एक सक्सेस ब्लॉगर बनना चाहते हो ?  यदि आप भी वेबसइट बनाकर पैसे कामना चाहते हो ? तो दोस्तो आज हम आपके लिए ही आज हम बताएँगे की खुद की वेबसाइट कैसे बनाते है वो भी फ्री में।




blogging




तो दोस्तों मै आपको बताता हु की आप वेबसाइट बहुत तरीको से बना सकते है। जिसमे से कुछ वेबसाइटो  पर हम फ्री में वेबसइट बना सकते है, परन्तु बहुत सी वेबसाइट पेड है। आप अलग अलग  वेबसाइट पर अपनी वेबसइट बना सकते है। जैसे -



blogger.com

wordpress.com
web.com
setbuilder.com


तो दोस्तों  आज हम सिर्फ  ब्लॉगर के बारे में जानेंगे की  ब्लॉगर से वेबसइट कैसे बनाये तो चलिए  दोस्तों शुरू करते है। 




दोस्तों वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक Gmail Id की जरुरत पड़ेगी जो पहले से ही Google plus से कनेक्ट हो। अगर आपके पास Gmail नहीं है तो आप सबसे पहले उसे Create कर ले और Google plus से कनेक्ट करले।  यदि आपके पास Gmail Id है और Google plus से कनेक्ट है तो आप वेबसाइट बना सकते है। 


website बनाने से पहले आप आने Browser को अपनी Gmail se connect कर ले और google plus जोड़ ले। 



blogging


तो दोस्तों वेबसाइट बनाने के लिए आपको निचे लिखे Step को फॉलो करना है। 





तो दोस्तो चलिए अपनी एक वेबसाइट बनाते है और इंटरनेट की दुनिया से जुड़ते है। 





वेबसाइट कैसे बनाते है Step by Step



Step1


सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउज़र में blogger.com सर्च कीजिये, और दिखाए गए लिंक के अनुसार क्लिक कीजिये।  




blogging
Step2

उसके बाद आप Create blog पर क्लिक कीजिये। जैसा की आप निचे पोस्ट में देख सकते है। 


blogging


अगर आप इस पेज पर नहीं पहुंच पा रहे है तो आप यह क्लिक कर सकते है उससे आप इस पेज पर पहुंच सकते है। click here



Step3 





क्रिएट योर ब्लॉग पर क्लिक करने के बाद आपको sign in करने के लिए कहा जायेगा, sign in करने के बाद आपको आपकी Gmail गूगल प्लस से जोड़ने के लिए कहा जायेगा। यदि आपने अपने ब्रॉउजर में अपनी जीमेल से sign in और google plus से जोड़ रखा है तो आप create your blog क्लिक करके सीधे इस पेज पर पहुंच जाओगे जो आप निचे देख रहे है। 



blogging


अब आपको create new blog पर क्लिक करना है 






Step4


अब आपको इसमें 3 ऑप्शन दिखाई देंगे -
blogging



TITLE- इसमें आपको अपने ब्लॉग का टाइटल भरना है, यानि आपको अपने ब्लॉग का नाम भरना है। ex- जैसे मेरे ब्लॉग का टाइटल है Everything Teach Info





ADDRESS- एड्रेस का मतलब है website ka naam आप अपनी वेबसाइट का जो भी नाम रखना चाहते है वो यहां रख सकते है। 

ex- जैसे मेरे एड्रेस का नाम है ETIinfon. ध्यान दीजिये यह पर आपको.blogspot.com पहले ही लिखा मिलेगा। इस तरह मेरी वेबसाइट का एड्रेस हो जाता है ETIinfon.blogspot.com  और आपका एड्रेस available होना किये।  यदि आपका address नहीं है तो आपको उसे change  की जरुरत है।




THEME- फिर आपको अपनी website  के लिए theme सेलेक्ट करनी है। आपको यह पर बहुत सारी theme दिखाई देगी।  आप इसमें से कोई भी एक सेलेक्ट कर सकते है।



इसके बाद आप Create Blog पर click कर दीजिये। 



Step5






इसके बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे आपको Domain select  करने के लिए कहा जायेगा। यदि आप  अധभी डोमेन सेलेक्ट करना चाहते है तो कर सकते है। यदि आप अपनी website के लिए डोमेन अभी नहीं लेना चाहते तो आप No Thanks क्लिक कीजिये। 
blogging


और इस तरह आपकी वेबसाइट तैयार हो जाती है अब आप  अपनी वेबसाइट पर पोस्ट उपलोड कर सकते है और इंटरनेट की दुनिया में Famous हो सकते है। 





और दोस्तो अगर आपको इसमें या वेबसाइट बनाने के बारे में कुछ पूछना हो तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते हो।





Thanks for reading my content and don't forget to share and subscribe my blog.

0 Please Share a Your Opinion.: