Monday, January 7, 2019

Off Page SEO क्या है और अपने ब्लॉग पर कैसे करे

Off Page SEO  


जैसा की मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बताया था की Search engine Optimization दो प्रकार का होता है, On Page SEO और Off Page SEO ये दोनों SEO के ही पार्ट है तथा हमें इन दोनों के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए तभी हम एक SEO expert बन सकते है, वैसे तो हम सभी जानते है की आज तक कोई ऐसा नहीं है जो SEO के बारे में बहुत जानता है, अर्थात हम किसी को भी SEO expert नहीं कह सकते परन्तु हम SEO के बारे में थोड़ा जानकर हम अपने ब्लॉग को Search engine Result Page पर ला सकते है, धीरे धीरे हमारी SEO के बारे में जानकारी और भी strong होती जाएगी।

SEO


मैं उम्मीद करता हूँ की आप मेरा पिछले पोस्ट देखने के बाद यह आये हो, अगर आपने SEO क्या है? वाला  आर्टिकल नहीं  पढ़ा तो मैं आपको suggest करूँगा की आप पहले उस post को पढ़ ले तभी आपको ये post अच्छी तरह समझमे आएगा।




Off Page SEO क्या है ? अक्सर ये सवाल हर ब्लॉगर के दिमाग में आता है  अगर आप भी इस प्रश्न का हल ढूँढना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह आये है, यह मैं आपको बताऊंगा की ऑफ Page SEO क्या है और इसे अपने ब्लॉग पर कैसे करे। उससे पहले हमें कुछ बाते जान लेनी चाहिए।

SEO 




SEO की फुल form Search Engine Optimization है, SEO एक ऐसा प्लेटफार्म है, या ऐसी techniques है, और ऐसे way है, जिससे हम अपने ब्लॉग को Search engine result page SERPs पर टॉप में show कर सकते है।




अर्थात हम कह सकते है की हम जिन तरीको को use करके अपने ब्लॉग को top में लाने का प्रयत्न करते है SEO कहलाता है, ये दो प्रकार का होता है।

On Page SEO 


अपने ब्लॉग के अंदर करे गए वे सभी तरीके जिससे हम अपने content को SERPs में लाते है जैसे post title लिखने का सही तरीका, Permalink का सही तरह उपयोग करना, meta description को add करना, content की Heading और Subheading को कैसे यूज़ करे, internal और external links का इस्तेमाल और भी बहुत कुछ इस सब अंदर आता है।




अधिक जानकारी के लिए आप मेरा ये आर्टिकल पढ़ सकते है On Page SEO क्या है और कैसे करे

आज हम सिर्फ Off Page SEO के बारे में बात करेंगे।



Off Page SEO क्या है 

अपने ब्लॉग पर quality content लिकने के बाद हमें अपने ब्लॉग को search engine में repute करना चाहिए जिससे Search engine आपको और अच्छा ट्रैफिक दे सके। search engine आपकी वेबसाइट को और अच्छी तरह जान सके और ब्लॉग की visitors के साथ इंगेजमेंट बनाने, तथा ट्रैफिक में हमारी मदद करे। 
अर्थात हमें अपने ब्लॉग को पुरे Internet पर repute करने की जरुरत होती है। हमें अपने ब्लॉग के content को SEO optimized बनाने के बाद, ब्लॉग को esteemed करने के लिए और भी तरीको को अपनाने की जरुरत  पड़ जाती है, इन्ही तरीको को हम Off Page SEO कह सकते है। 

अर्थात हम आसान शब्दों में कहे तो अपने ब्लॉग को reputed करने के लिए quality content लिखने के बाद वे सारे तरीके है जिससे हम अपने ब्लॉग Google पर reputed कर सकते है Off page SEO techniques कहलाती है। 
इसको अपने ब्लॉग में करने के लिए आपको कुछ चीजों को समझना होगा जैसे Back links, हमें अपने ब्लॉग के लिए back links बनाने की जरुरत है, जिससे हम अपनी ट्रैफिक को और अधिक बढ़ा सके, और अपने ब्लॉग को popular बनाने के लिए सोशल media का उपयोग है, आप अपने content में सवाल जवाब कर सकते है, ऐसे बहुत से तरीके है जिससे आप अपने ब्लॉग में Off Page SEO का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग की ट्रैफिक पा सकते है। तो चलिए हम इनके बारे में विस्तार से जान लेते है।

#1 अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाये

back link एक ऐसा लिंक है जिसके माध्यम से एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट जोड़ी जा सकती है। अर्थात यदि आप imagine करते है, अगर आपकी वेबसाइट का लिंक किसी professional वेबसाइट पर हो तो आपको कितना फायदा होगा, उस वेबसाइट पर आये visitors आपकी वेबसाइट पर भी आने लगेंगे।




इसलिए आपको अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक क्रिएट करने की जरुरत है, इंटरनेट पर ऐसे बहुत से वेबसाइट से जिसकी मदद से आप वेबसाइट के लिए बैकलिंक मिल सकते है।

ये दो प्रकार का होता है, do follow back link और no follow back link




#1 do follow back link:- ये एक ऐसा रास्ता है जिसके मदद से एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट तक पंहुचा जा सकता है। ये आपके ब्लॉग के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

#2 No follow backlink :- ये आपके ब्लॉग के लिए कोई फायदेमंद नहीं होता अर्थात ये हमारे ब्लॉग को search engine में टॉप में रैंक नहीं करा पाता पर फिर भी इसके कुछ गुण है, ये आपके ब्लॉग को नेचुरल look देता है।

#2 Social media




अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को पॉपुलर  करने का ये बहुत ही अच्छा तरीका है। आप अपनी वेबसाइट को Social media sites पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जैसे google plus, Face book, Twitter, Linkdin, and और भी Social media साइट्स है जो आपके ब्लॉग को फेमस करने में मदद करेंगी। आप facebook पेज बना कर उसमे अपने ब्लॉग से रिलेटेड पोस्ट को पोस्ट कर सकते है, तथा visitors से engagement बनाये रखे। समय समय पर फेसबुक page पर पोस्ट अपलोड करते रहे।




#3 पॉपुलर वेबसाइट पर comment करे। 

ये भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है आप पॉपुलर website पर जाकर comment करना शुरू करे आप उनसे कुछ भी अपने ब्लॉग के बारे में पूछ सकते है, और कमेंट में अपनी वेबसाइट का URL डालना मत भूले इससे आपको बहुत फायदे होते है और और उस वेबसाइट पर आये visitors आपके वेबसाइट  पर भी आने लगेंगे इससे आपको बैकलिंक मिलने में भी फायदा है।



#4 social bookmarking साइट 

आप अपनी वेबसइट को social bookmarking साइट्स पर जाकर सबमिट कर सकते है ये भी एक बेस्ट way है अपनी वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए। ये आपकी वेबसाइट को फेमस और grow करने में आपकी मदद करेगा। ये तरीका SEO Search Engine Optimization के लिए बहुत अच्छा है तथा आपकी वेबसाइट को SERPs में लाने में आपकी मदद करेगा। कुछ Social Bookmarking website आपको निचे दी गयी गयी है आप इनमे try कर सकते है।


  1. http://digg.com
  2. http://stumbleupon.com


#5 Question and Answer 

आप बहुत सी Question and Answer वाली वेबसाइट को ज्वाइन करके आप उनके सवालो के जवाब से सकते है, और आप भी अपने सवाल पूछ सकते है। ये भी एक बहुत अच्छा तरीका है अपनी वेबसाइट को पॉपुलर बनाने का। आप निचे लिखी कुछ वेबसाइट पर जाकर ज्वाइन कर सकते है :-


  1. https://answers.yahoo.com/
  2. https://www.quora.com/

तो फ्रेंड्स उम्मीद करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और अगर आपको इसमें कुछ पूछना चाहते है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में  पूछ सकते है।



अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। 

Thursday, January 3, 2019

On Page SEO kya hai

On Page SEO 


फ्रेंड्स इससे पहले मैंने आपको बताया था की SEO क्या है और ये कैसे काम करता हैं, इसमें मैंने बताया था की SEO दो प्रकार का होता है On Page SEO और OFF Page SEO, अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद इस आर्टिकल को पढ़े तो आपको On Page SEO के बारे में अच्छे से समझमे आएगा। अगर अपने वो पोस्ट नहीं पढ़ा तो मैं आपको suggest करूँगा  की आप पहले वो आर्टिकल पढ़े तभी आप इसके बारे में अच्छे से जान पाएंगे।




SEO


अगर आपने अपने ब्लॉग पर बहुत से पोस्ट publish करे है और उसके बाद भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं मिल रहा है तो फ्रैंड्स इसका कारण एक ही है की आप On Page SEO का अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाए, आपको इसके बारे में अच्छे से जानने की आवश्यकता है, इससे आप अपने ब्लॉग को और ब्लॉग के सभी पोस्ट को On page SEO करके Search Engine Result Page (SERPs) पर ला सकते है, और ये तरीके आपकी ट्रैफिक को भी इनक्रीस करेंगे।




तो फ्रेंड्स आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है की On Page SEO क्या होता है, इसे अपने ब्लॉग  पर या आर्टिकल पर कैसे apply करे। इसको अच्छे से समझने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। तो चलिए जान लेते है की On Page SEO क्या है, ये समझने से पहले हम ये जान लेते है की ये जरुरी क्यों है।

On Page SEO क्यों जरुरी है


ब्लॉग पर काम करने वाला हर आदमी चाहता है की उसके content और पोस्ट SERPs में First Page पर rank करे, क्योकि हमारे द्वारा लिखे गए पोस्ट और content यदि SERPs में फर्स्ट पेज पर रैंक कर दे तो इससे हमारे ब्लॉग को बहुत फायदा होता है, इसके जरिये जो हमारे और भी कई content, जो उस content से जुड़े होते है उन पर भी उस content के visitors visit करने लगते है। इससे हमारे ब्लॉग की Domain authority और Page authority increase होने लगती है। और इस तरह ये हमारे पुरे ब्लॉग के लिए बहुत जरुरी होता है।




जब भी हम कोई आर्टिकल लिखते है तो उसे पब्लिश करने पर हम उसे एकदम से Search Engine Result page SERPs पर नहीं ला सकते है, इसके लिए हमें अपने ब्लॉग को On Page SEO करना होता है। हमें अपने ब्लॉग के content को SEO friendly बनाने के लिए On Page SEO के तरीको को यूज़ करना होता है।

On Page SEO क्या है


चूँकि मैंने आपको अपने पिछले पोस्ट में बताया था की SEO दो प्रकार का होता है, On Page SEO और Off page SEO, इस प्रकार ये SEO का ही एक पार्ट है। ये ब्लॉग के अंदर का पार्ट है। अर्थात ये ब्लॉग क SEO डिज़ाइन करके करा जाता है।



Post को लिखते वक्त हम जिन तरीको को इस्तेमाल करते हैं,  या जिन जिन बातों का हम ध्यान रखते है, या जिन techniques को follow करके हम अपने content को search engine result page SERPs में लाने का प्रयास करते है, जिससे की वो content रैंक हो जाये, On Page SEO कहलाता है। अर्थात आसान शब्दों में कहे तो, हम अपने ब्लॉग या content को Search Engine Result page के First page पर लाने के लिए जिन सभी तरीको को Use करते करते है, उसे ही On Page SEO कहते है।




इन तरीको में quality content, post title, Permalink, Keyword का यूज़, image optimization, headings and Subheadings, internal and external links etc. और भी बहुत तरीको को अच्छे से यूज़ करके हम अपने आर्टिकल की रैंक को increase कर सकते है, और अपने ब्लॉग या content को SERPs में ला सकते है।

तो चलिए जान लेते है इन तरीको का उपयोग करके आप अपने ब्लॉग को रैंक कैसे कर सकते है।

1 Keyword Research

अपने content को लिखने से पहले आपको अपने आर्टिकल के लिए एक अच्छा सा keyword research कर लेना चाहिए। keyword matlab वे phrase, statement, है जो हम अपने business, product से related है,  जो लोग search engine ( जैसे Google, Bing, Yahoo, ask etc.) में search करते है।

अपने product, business या content के लिए आप keyword निचे लिखे tools से आसानी से find कर सकते है। जैसे -

Ubersuggest
keywordtool.io
Google AdWords keyword planner

इन पर आप अपने content, product, business के लिए आसानी से keyword generate कर सकते है।

2 Post Title


On Page SEO में सबसे important post title होता है। एक सही और अच्छा post title हमारे content को search engine में First Page पर ला सकता है। इसलिए इसका एक अच्छा यूज़ आपके ब्लॉग पर एक अच्छा traffic भी ला सकता है। इसके लिए content लिखने से पहले target keyword को search कर लेना चाहिए और इसे अपने content के Post title में आगे लगा सकते है।




अपने पोस्ट का title लिखने के लिए आप related keyword टारगेट को टाइटल के शुरू में रखने का प्रयास करे। और अपने पोस्ट के title को affective बनाने के लिए आप उसमे नम्बरों का भी यूज़ कर सकते है।

3 Permalink


On Page SEO में Permalink का भी एक महत्वपूर्ण रोल होता है। अपने post या content के लिए आपको permalink को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
अपने पोस्ट या content के लिए आपका permalink ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए। जैसे-

https://etiinfoo.blogspot.com/2019/01/on-page-seo-kya-hai-ye-kase-kam-karta-hai-isko-kase-kare.html
ये गलत तरीका है। 

https://etiinfoo.blogspot.com/2019/01/on-page-seo-kya-hai.html
ये सही तरीका है। 

  अपने main keyword target को अपने permalink में उसे चाहिए और अपने content के permalink में ( का, कौन,  क्यों ) इन चीजों को हटा दे। इससे आपकी search engine से ट्रैफिक में बाधा डालता है।

4 Meta description 


हमें बिना meta description के पोस्ट को post को पब्लिश नहीं करना चाहिए। जिस तरह permalink, heading, post title इम्पोर्टेन्ट होते है वैसे ही meta description भी बहुत important होता है। इसे हमें ignore नहीं करना चाहिए।


ये 150 से 160 वर्ड का छोटा सा description आपके On Page SEO के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। Search engine में भी meta डिस्क्रिप्शन वाले content को टॉप में रैंक मिलती है।

meta description में अपने content से थोड़ा phrase कॉपी करके उसमे add मत करे। इस छोटे से डिस्क्रिप्शन में अपने content के बारे में सक्षिप्त में बताये की आप अपने content में क्या क्या बताने वाले है।

बहुत से लोग अपने content में से ही उसे कॉपी करके meta description में पेस्ट कर देते है, जो तरीका गलत है।इसलिए अपने content में meta description का उपयोग सही करे।

5 heading, Subheading 


अपने पोस्ट या content में heading और subheading का उपयोग सही करे। इसके लिए आप H1, H2, H3 उपयोग कर सकते है।



H1 हैडिंग का उपयोग Post title के लिए किया जाता है। अगर इसे SEO के लिए देखे तो ये सबसे important होता है। क्योकि जब भी कोई search इंजन किसी भी पोस्ट को crawl  करता है तो वो सबसे पहले इसी को ही स्कैन करता है।

तथा जब भी आप कोई content को लिखते है तो उसमे use होने वाली headings और subheadings H2 से सुरु होकर H3, H4, H5 यूज़ होती है।

6 Internal and external links का यूज़ 


इसका यूज़ हम अपने ब्लॉग में इंगेजमेंट बनाने के लिए उसे करते है। ताकि हमारे पुरे ब्लॉग में उस पेज के visitors आ सके।  मान लीजिये हमारे एक पोस्ट में बहुत ट्रैफिक है तो हम उसमे internal links का उपयोग करके  अपने दूसरे पोस्ट पर भी उसके visitors ला सकते है। जब हम किसी दूसरी वेबसाइट का लिंक अपने पोस्ट या content में डालते है तो ये external link कहलाता है ये हमारे SEO के लिए बहुत अच्छा होता है।


7 Image title, Alt Tag 


अपने content या पोस्ट में इमेज को ज्यादा यूज़ न करे। ज्यादा इमेज का उसे करना आपके SEO के लिए एक negative साबित हो सकता है, इसमें आप image title और Alt Tag को यूज़ करना नहीं भूलना चाहिए। बहुत से इसका उपयोग भी नहीं करते है या कभी कभी उसे ऐड करना भूल जाते है। image Title में हमें keyword target को use करना चाहिए। SEO ऐसी image को आसानी से पहचान लेता है और उसे रैंक करने में उसे आसानी होती है इसलिए आपको Image Title का यूज़  करना नहीं भूलना चाहिए। तथा इसके साथ साथ Alt Tag का भी उपयोग करना चाहिए ये image किससे related है।

8 Long content 


अगर हो सके तो आप अपने पोस्ट में Long content का इस्तेमाल कर सकते है, आप content या पोस्ट को बड़ा बनाने का प्रयास कर सकते है उसमे ज्यादा से ज्यादा word लिखने चाहिए। इससे आपके visitors आपके ब्लॉग पर काफी समय तक रुकेंगे और search engine में long content वाले पोस्ट आसानी से रैंक होते है।


अपने पोस्ट या content में हो सके तो आप 1000 words मिनिमम उसे करे या 2000 words यूज़ करे अगर इससे ज्यादा होंगे तो और SEO के लिए और भी अच्छा होगा।

मुझे उम्मीद है की आपको On Page SEO के बारे में कुछ तो समझमे आया होगा अगर तब भी आपको इसके बारे में कुछ पूछना चाहते है तो आप नीचे comment बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है।

अगर आपको हमारे दवाला लिखा गया content अच्छा लगे तो इसको शेयर और subscribe करना न भूले। 

Tuesday, January 1, 2019

Google Keyword Planner ko Free me Use kase kare

Google Keyword Planner


आप सभी ने Google AdWords Keyword Planner के बारे में तो सुन ही रखा होगा, जब भी हम अपनी कोई Post या Article लिखते है तो हम अपने आर्टिकल को SEO optimize करने के लिए Google AdWords Keyword Planner का यूज़ करते है, पर हर किसी को इसका सही उपयोग करना नहीं आता, ये इतना आसान नहीं है, इसके बारे में बेसिक नॉलेज होनी चाहिए।

Google Keyword Planner


अगर आप Quality content भी लिखकर ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं पा रहे है, तो क्या फायदा, क्योकि  content लिखते वक्त हमारा सिर्फ एक ही टारगेट रहता है की आप ब्लॉग में Quality content लिखे। 
अगर आप भी अपने ब्लॉग में Quality content लिखना चाहते है तो उसके लिए आपको Google AdWords Keyword Planner, image, On Page SEO का इस्तेमाल करना चहिये, इनको ignore नहीं कर सकते है, क्योकि इसी का उपयोग करके हम अपने ब्लॉग को या content को SERPs में फर्स्ट रैंक पर ला सकते है।

तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूँ की आप Google AdWords Keyword Planner का यूज़ कैसे करे और आर्टिकल या पोस्ट को SEO optimize करने के लिए इस tool का Free में इस्तेमाल कैसे करे, पर इससे पहले ये जान लेते है है की ये होता क्या है।




Google keyword planner क्या है


Google Keyword Planner एक गूगल की ही एक सर्विस है, ये एक popular keyword research टूल है, जिसका उपयोग आप अपने ब्लॉग के या वेबसाइट के लिए Target keyword सर्च कर सकते है, इससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की ट्रैफिक पर अच्छा effect पड़ता है. आपकी ट्रैफिक स्ट्रांग होती है।




ये Google की एक सर्विस है इसका उपयोग आप अपने ब्लॉग के content के Target keyword को सर्च करने के लिए कर सकते है, आप इसके साथ साथ और भी कई सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है, पर इसका उपयोग करने से पहले आपको इस पर एक Account बनाना होता है, तभी आप इसका उपयोग कर सकते है।




जब भी आप इसमें कोई target keyword search करते है तो आप यहां पर high Quality AdSense keyword, average, competition, अपने ब्लॉग के post keyword और उसके साथ साथ CPC keyword की जानकारी भी देखने को मिलती है, यदि आप AdSense यूजर हो।  आप यह पर ये भी देख सकते है की related keyword के पर click पर कितने पैसे कमा सकते है।

Google keyword planner ka Free  me kase Use kare


अगर आप गूगल keyword planner का Free में Use करना चाहते है तो आप निचे लिखे steps को फॉलो कीजिये।




Step1

सबसे पहले Google Adword पर पहुंच जाये, Start Now पर क्लिक कर दे।


Step2 

अब आप Skip the Guided Setup पर क्लिक कर दे जैसा की आप निचे देख सकते है।
Google Keyword Planner

Step3 

Skip The Guided setup पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल जायेगा।




Google Keyword Planner

जिसमे आप अपनी ईमेल और country select करने के बाद Save and continue पर क्लिक कर दे।

Step4  

Save and continue पर क्लिक करने के बाद आप tools पर क्लिक करके Keyword planner पर क्लिक कर सकते है, और Find new Keyword पर क्लिक कर दे।

Google Keyword Planner

Step5 

अब उसके बाद आप वो Keyword target टाइप करे जिसके बारे में आपको जानना है। आप यहाँ पर keyword type करके Get Started पर क्लिक कर सकते है।


Google Keyword Planner

example के लिए मैंने Google type करा है, तो Google से रिलेटेड जितने भी keyword target है वो सभी आपको show हो जायेंगे। जैसे-

Google Keyword Planner

आपको यहां पर बहुत से keyword ideas शो हो जाते है, यहां पर आपको 40- 50 keyword idea और उनकी value बताई जाएगी। आप इसमें से कोई भी keyword, जो आपको अच्छा लगे उसे यूज़ कर सकते है।

example के लिए मैंने जैसे Google search किया था तो उससे रिलेटेड बहुत से keyword idea शो होते है तो मैं उसमे से कोई भी अच्छा Keyword High value वाला, अपने पोस्ट में यूज़ कर सकता हूँ।




तो इस तरह आप अपने आर्टिकल या पोस्ट के लिए एक अच्छा सा keyword सेलेक्ट कर सकते है, जिसकी वैल्यू भी ज्यादा हो। इसे यूज़ करने पर आपके ट्रैफिक पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है, इन keyword ideas को देखने पर आप खुद समझ सकते है की आपको कोनसा keyword इस्तेमाल करना चाहिए, बेशक आप वही keyword इस्तेमाल करेंगे जिसकी high value हो और average monthly searches भी अधिक हो।

तो friends मुझे उम्मीद है आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया हो। अगर आपको इससे रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो आप निचे comment बॉक्स में पूछ सकते है।

Thanks for reading my content, and don't forget to share and subscribe my blog.

Saturday, December 29, 2018

Blog ko Bing Webmaster tool Me Kase Submit kare

Bing Webmaster Tool


Google एक लोकप्रिय पॉपुलर Search Engine है, जब भी हम अपने ब्लॉग को Search Engine में सबमिट करना चाहते है तो हम सिर्फ सबसे पहले Google के ही बारे में सोचते है, पर इसका मतलब ये नहीं की आप बाकि सर्च इंजन में अपने ब्लॉग को submit न करे। जैसे बिंग भी एक पॉपुलर Search Engine है, हालाँकि ये Google से कम Popular हैं, पर फिर भी हमारे ब्लॉग पर कुछ ट्रैफिक बिंग से आता है, इसलिए हमें अपने ब्लॉग को सभी Search Engine में सबमिट करना चाहिए।

search engine


यदि आपको google search Engine के बारे में जानकारी है तो अच्छी बात है अगर नहीं तो मैं आपको suggest करूँगा की आप पहले Search Engine के बारे में जान ले ये क्या होता है, कैसे काम करता है। 
यदि आप अपने ब्लॉग को एक साथ सभी Search Engine में सबमिट करना चाहते है तो आप मेरी इस पोस्ट के जरिये आसानी से अपने ब्लॉग को एक साथ सभी Search Engine में सबमिट कर सकते है।



यदि आप अपने ब्लॉग को एक साथ सभी Search Engine में सबमिट करते है तो भी कुछ कुछ Search Engine में हमें अपने ब्लॉग को उसी की वेबसाइट पर जाकर सब्मिट करना होता है जैसे Google sitemap, Bing sitemap, तो अगर आप भी अपने ब्लॉग को इन बचे हुआ Search Engine में सबमिट करना चाहते है तो आज हम सिर्फ इसी के बारे में बताने वाले है की आप अपने ब्लॉग को Bing Webmaster tool में कैसे सबमिट कर सकते है।

Bing


बिंग एक पॉपुलर Search Engine है, बिंग एक Microsoft का ही Search Engine है ये भी Google Search Engine की तरह ही है, हमारी वेबसाइट पर बहुत सा ट्रैफिक बिंग से भी आता है परन्तु बिंग Google Search Engine की तरह Google से बेहतर परिणाम नहीं दे पाता, फिर भी Bing की कोशिश जारी है की वो भी गूगल की तरह उससे अच्छे परिणाम दे पाए।



 Bing Webmaster Tool में सबमिट कैसे करे।


अपने ब्लॉग को Bing Webmaster Tool में सबमिट करने के लिए आप निचे लिखे steps को फॉलो करे।

Step1

अपने ब्लॉग को Bing Webmaster Tool में सबमिट करने के लिए आप सबसे पहले Bing Webmaster Tool पर जाये। आपको सबसे पहले sign up करना होगा उसके बाद अपनी वेबसाइट का URL type करे। Bing Webmaster Tool


Search Engine

Step2

उसके बाद आपके सामने ये पेज ओपन होगा। इसमें आपको कुछ Details देनी है। जैसे-





  1. अपने ब्लॉग का URL
  2. अपने ब्लॉग का sitemap (अगर आप ब्लॉग पर है तो आप अपने ब्लॉग address के आगे sitemap.xml लगा दे)
  3. Country select करे (जैसे अगर आप India से हो तो आप इंडिया Select करे)

बाकी सभी चीजों को खली छोड़ दे और सेव पर click कर दे।


Search Engine


Step3

सेव पर click करने के बाद आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। आप इसमें से किसी भी मेथड से Bing Webmaster Tool को सबमिट कर सकते है।




चूँकि दूसरा तरीका थोड़ा easy है तो मैं आपको दूसरे तरीके से बता रहा हूँ। आप इस Java Script Code को कॉपी कर ले। आप निचे इमेज में देख सकते है आपको किसको कॉपी करना है।


Serarch Engine


Step4

अब आपको ये कोड अपने ब्लॉग में जाकर Template coding में Head के निचे लगाना है और template को सेव करना है और अब आपका काम हो गया।

अगर आपको Java Script code को अपने template coding में लगाना नहीं आता तो आप दिए गए steps को follow करे-




Blogger  >>  template  >>  Edit Html 

अब आप template coding में कही भी click करके Ctrl+f  दबाये और उसमे head Search करे और ठीक head के निचे आपके द्वारा कॉपी किये कोड को paste कर दे और Template को सेव कर दे।

तो अब आपका काम हो गया अब आपका ब्लॉग Bing Webmaster Tool में सबमिट हो गया।




आज के आर्टिकल में बसा इतना ही अगर आप इससे सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो आप निचे comment बॉक्स में पूछ सकते है।

Thanks for reading my content, and don't forget to share and subscribe my blog.

Friday, December 28, 2018

Blog me Web Push Notification कैसे लगाए।

Web Push Notification कैसे लगाए। 


अगर आप भी अपनी website, blog में web push notification लगाना चाहते है तो आप एकदम सही पेज पर आये हो क्योकि आज हम आपको बताएँगे की आप अपने ब्लॉग पर Web Push Notification कैसे लगा सकते हो, इससे क्या क्या फायदे है, और ये क्यों जरुरी है। ये सब जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Notification


Web Push Notification क्या है


जब भी आप किसी की Website पर जाते है तो आपने उसमे में बहुत सी ऐसी Website में आपको कई प्रकार के notification देखने को मिलते है जिसमे आपको allow करने के लिए पूछते है ताकि उस वेबसाइट पर New updates की जानकारी आप तक पहुंच पाए।




ठीक उसी प्रकार Web Push Notification भी visitors को एक new Subscription option देती है ताकि आपकी website पर new updates की जानकारी visitors तक पॅहुच जाये।

ध्यान रहे इसका उपयोग केवल वही लोग कर सकते है जो ब्लॉग को chrome browser के सभी platform, FireFox के सभी प्लेटफार्म, Mac OS के safari browser, और Mobile & desktop में कर सकते है।




अपने ब्लॉग पर Web Push Notification कैसे लगाए


अगर आप अपने ब्लॉग में Web Push Notification को लगाना चाहते है तो आपको निचे लिखे Steps को follow करना होगा जिससे आप भी अपने ब्लॉग पर Web Push Notification लगा सकते है।

Step1




सबसे पहले आप Push engage साइट पर जाकर Register कर सकते है उसके लिए आप यहां पर click कर सकते है। Register Push Engage रजिस्टर करने के लिए आपको Sign up For Free पर क्लिक करना होगा।

Notification


Step2

Sign up for free पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज open होगा। जिसमे आपको ये सभी details भरनी है।



1 नो पर आपको अपनी email id fill करनी है।
2 नो में आपको अपनी वेबसाइट का URL टाइप करना है।
3 नो में आपको sub domain टाइप करना है।
4 में आप अपना कोई भी password बना सकते है।

मोबाइल नो इतना इम्पोर्टेन्ट नहीं है अगर आप fill कर चाहते है तो आप fill कर सकते है, और लास्ट में Register पर क्लिक कर दे।


Notification


Step3 

login करने के बाद आपको Setting में जाना है, और सेटिंग में जाने के बाद आपको Installation Settings पर click करना है।





Notification


Step4  

अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको Details fill करनी है।

1 नो में आपको अपनी Site name एंटर करना है।
2 नो में आपको अपनी Site का URL टाइप करना है।
3 नो में आप अगर चाहते है तो आप अपनी site का लोगो लगा सकते है।


और Update image पर क्लिक कर दे।

Notification

Step5

अब पेज को थोड़ा Scroll करने के बाद यदि आप HTTP यूज़ करते है या HTTPS यूज़ करते है तो उस पर क्लिक करके Install Push Engage JavaScript code कॉपी कर ले।


Notification


Step6

लिंक को कॉपी करने के बाद आपको ये लिंक को अपने ब्लॉग में template coding में Head के नीचे paste कर दीजिये और Template coding को Save कर दीजिये।

Blogger >> Template >> Edit Html  पर क्लिक करे।

और Ctrl+F दबाकर head सर्च करे और उसके निचे ये JavaScript कोड को paste करे। और अब आपका काम हो गया अब आप अपने ब्लॉग पर view करके उसे चेक कर सकते है।


आज के आर्टिकल में बस इतना ही अगर आपको उसके कुछ पूछना चाहते है तो आप निचे comment box में पूछ सकते है।

Thanks for Reading my content, If you have any doubt so You can ask me by comment below, and don't forget to share and subscribe my blog. Thank You.





Thursday, December 27, 2018

AdSense ke liye apply kab kare.

AdSense के लिए अप्लाई कब करे। 


बहुत से ब्लॉगर चाहते है की उनके ब्लॉग पर जल्द से जल्द एड्स लगे, और उनकी एअर्निंग सुरु हो जाये, पर उन्हें ये नहीं पता होता है की उन्हें AdSense के लिए अप्लाई कब करना चाहिए। जल्दी के कारन वे AdSense के लिए अप्लाई कर देते है ोउ इसका रिजल्ट क्या होता है की उन्हें AdSense approval नहीं मिलता, और अगर उन्हें AdSense अप्रूवल मिल भी जाता है तो उनका AdSense account जल्द ही बैन हो जाता है। इसकी वजह सिर्फ एक AdSense की अच्छी जानकारी नहीं होना है,

AdSense


 तो अगर आप भी ये जानना चाहते है की आपको AdSense के लिए अप्लाई कब करना चाहिए तो आप इस content को पूरा पढ़े, क्योकि एक अच्छी जानकारी आपके लिए फायदे मंद हो सकती है। तो चलिए इसके बारे में details से जान लेते है क्योकि आज मैं आपको यही बताने वाला हूँ की आप AdSense के लिए कब अप्लाई करे।

AdSense क्या है। 


AdSense एक advertisement कंपनी है जो हमें एड्स को देखने और क्लिक करवाने के पैसे देती है। AdSense का अप्रूवल पाने के बाद ये कंपनी आपको कोड देती है जिसे आप अपने ब्लॉग में सेट कर सकते है। आप जहा चाहे वह ये कोड को लगा सकते है और जब कोई इन एड्स को देखेगा और क्लिक करेगा तो इससे आपकी एअर्निंग होगी।



AdSense से एअर्निंग दो प्रकार से होती है 


1. जब visitors आपके द्वारा लगाए गए एड्स को देखते है। अगर आपके लगाए एड्स एक दिन में बहुत ज्यादा देखे जाते है तो उससे भी आपकी एअर्निंग होती हैं।

2. और जब कोई आपके द्वारा लगाए एड्स पर क्लिक करता है। जितने ज्यादा क्लिक उतनी आपकी एअर्निंग होगी।

मैं AdSense के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा क्योकि मैंने इसके लिए आपने पिछले पोस्ट में बता है अगर आप वो पोस्ट पढ़ना चाहते है तो यहाँ से आप वो पोस्ट आसानी से पढ़ सकते है।




AdSense के लिए अप्लाई कब करे 


आप सभी जानते है की AdSense के कुछ रूल्स होते हैं, जिन्हे आपको फॉलो करना होता है, तभी AdSense आपको अप्रूवल देता है। अगर आप AdSense अप्रूवल पाना चाहते है तो आपको AdSense अप्लाई करने से पहले कुछ रूल्स को जान लेने की जरुरत है, इस प्रकार है -




1. Traffic- अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए अप्रूवल पाना चाहते है तो इसके लिए आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक होना बहुत जरुरी है।  इसका AdSense पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है। आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक काम से काम 500 से 600 views होने बहुत जरुरी है। मैं इसके लिए आपको suggest करूँगा की आप AdSense के लिए तभी अप्लाई करे जब आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक अच्छा हो।

अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर इससे कम ट्रैफिक पर अप्लाई करते है तो शायद आपको AdSense approval मिल जाये पर कुछ समय बाद आपके AdSense account बैन होने के चान्सेस ज्यादा रहते है क्योकि ट्रैफिक का ऊपर व निचे होना स्वाभाविक ही है आप इसे खुद कण्ट्रोल नहीं कर सकते। इसलिए आप तभी अप्लाई करे जब आपका ट्रैफिक अच्छा रहे।



2. ब्लॉग को डिज़ाइन करना- AdSense अकाउंट अप्लाई करने से पहले अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करना क्योकि AdSense का 2nd नो पर सबसे ज्यादा फर्क ब्लॉग डिज़ाइन पर ही होता है। इसलिए मैं suggest करूँगा की आप भी अगर AdSense के लिए अप्लाई करना चाहते है तो अपने ब्लॉग को सबसे सबसे पहले डिज़ाइन कर ले। 

और डिज़ाइन का visitors पर भी बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है और लोग आपके ब्लॉग की तरफ ज्यादा interact होते है। इससे आपकी ट्रैफिक भी अच्छी होगी और AdSense अप्रूवल पाने में भी आपको सफलता मिलेगी।


3. Content- Adsense अप्रूवल पाने के लिए और content कम से कम minimum 1000 वर्ड्स और 2000 वर्ड्स के होने चाहिए।  AdSense का तीसरा प्रभाव आपके लिखे content पर भी पड़ता है। इसलिए आप हो सके तो अपने content बड़े लिखे, ये आपके ट्रैफिक पर भी अनुकूल प्रभाव डालेंगे।




4. Copyright content- ध्यान रहे आपके सभी कंटेंट में लिखी गयी जानकारी आपकी खुद की अपनी होनी चाहिए। अर्थात वो जानकारी जो आप अपने content में लिखने के लिए use करते है कहीं से copy किया हुआ नहीं होना चाइये।

अगर AdSense द्वारा आपके content पर कुछ भी कॉपी किया हुआ पाया गया तो आपको AdSense approve नहीं होगा।


5. Search engine- AdSense को अप्लाई करने से पहले अपने ब्लॉग को सभी Search engine में सबमिट कर ले, जैसे कुछ search engine- Google, Bing, Yahoo, और ask etc. अगर आपको अपने ब्लॉग को search engine में submit करना नहीं आता तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने ब्लॉग को एक साथ सभी search engine में सबमिट कर सकते है।






6. timing- टाइमिंग या bones rate से मतलब ये होता है की visitors आपकी वेबसाइट पर कितनी देर रुकते है या कितने समय के लिए रुकते है। अगर आप अपने content को थोड़ा बड़े लिखोगे तो आपके bonus रेट पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा और साथ ही AdSense के अप्रूवल पर भी, आपको AdSense अप्रूवल जल्द से जल्द मिल जायेगा।




ये सभी वे तरीके है जिनकी मदद से आप AdSense अप्रूवल आसानी से प् सकते हो। इन तरीको को उस करके आप न केवल AdSense के लिए अप्रूवल पाने में सक्षम होंगे बल्कि आपकी ब्लॉग की आर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ट्रैफिक पर भी बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

लगता है अब आपको आपके सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा। और इसके बाद भी अगर आप हमसे कुछ सवाल पूछना चाहते हो तो आप निचे comment बॉक्स में पूछ सकते हो।

Thanks for reading my content, and if you have any doubt so you can easily ask me by the comment box, and don't forget to share and subscribe my blog. Thank You.


Wednesday, December 26, 2018

AdSense kya hai or ye kase kaam karta hai.

AdSense क्या है और यह कैसे काम करता है 


AdSense क्या है ? ये हर कोई जो नया ब्लॉगर होता है, अक्सर सवाल करता है, या उसे उसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता होता, बहुत से लोगो ने नाम तो सुन रखा होता है पर कुछ न कुछ उसे समझ ही नहीं आता है की ये AdSense होता क्या है और काम कैसे करता है, तो अगर आप भी इसी प्रश्न का हल  चाहते है तो आप सही पेज पर आये है क्योकि आज मैं आपको यही बताने वाला हूँ की AdSense क्या है और कैसे काम करता है।

Google AdSense



बहुत से लोग या फिर blogger चाहते है की उनका ब्लॉग पर जल्द से जल्द AdSense अप्रूवल आये और वे अपने ब्लॉग पर Adds लगा सके ताकि वे जल्दी से जल्दी अपनी earning शुरू कर सके, मगर  AdSense के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता होता, और वे AdSense के लिए अप्लाई कर देते है और नतीजा क्या होता है की  उनका AdSense approve नहीं होता, और अगर approve हो भी जाता है तो उनका account जल्द ही बैन हो जाता है।




तो आज हम इसी के लिए आपको ये बताने वाले है की Google AdSense क्या है, और approval पाने के लिए इसे समझना बहुत जरुरी हैं, और यह काम कैसे करता है।

पैसे तो अक्सर हर कोई कामना चाहता है, पर इसका मतलब ये नहीं की आपको बिना मेहनत किये पैसे मिल जायेंगे। इसके लिए आपको serious होना बहुत जरुरी है, आपको अपने काम पर ध्यान देना चाहिए पैसे आपके पास खुद बा खुद आ जायेंगे।




तो चलिए detail में  जान लेते है की ये AdSense होता है और कैसे काम करता है

AdSense क्या है 


AdSense एक advertisement कंपनी है, एक google का प्रोडक्ट है, जिसके Adds आप अपने ब्लॉगर में लगा सकते है जब भी कोई users आपके लगाए adds को देखता है या उन पर click करता है, इसके बदले में Adsense आपको पैसे देती है, और इस तरह आपकी earning होती है। ये एड्स कोई text, image या फिर कोई videos हो सकते है।

आप  अपनी website पर AdSense के adds लगाकर उनसे दो माध्यमों से पैसे कमा सकते है


  1. आपके द्वारा AdSense के adds एक दिन में कितने देखे जाते है इसके हिसाब से AdSense आपको पैसे देती है। यदि आपके ब्लॉग पर adds एक दिन कई बार देखे जाते है तो आपकी एअर्निंग ज्यादा होगी। 
  2.  और दूसरा click पर depends है की आपके Adds पर कितने क्लिक होते है और जितने ज्यादा आपके Adds पर क्लिक होते है उसके हिसाब से आपकी earning होती है।

यह ये बात ध्यान देने की है की आप अपने ब्लॉग पर adds केवल तभी लगा सकते है जब आपको AdSense का अप्रूवल मिल गया हो। जब आपका AdSense अप्रूवल आ जाये तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर google के adds लगा सकते हो। approval मिलने के बाद आप अपने ब्लॉग में झा आप चाहे वहां adds लगा सकते हो। और जब आपके AdSense account में 100$ हो जाने के बाद आप उसे अपने बैंक में से ही पा सकते है, या चेक के द्वारा पा सकते है। 

google AdSense काम कैसे करता है 


जब कोई कंपनी अपने product का प्रसार करना चाहती है तो वे जो तरीका अपने product को लोगो में फैलाने के लिए अपनाते है उसे ही आप adds कह सकते है। 

इन adds को जब कोई देखता है या इन product खरीदता है तो उससे कंपनी का फायदा होता है। ये कम्पनिया google को अपने product का प्रसार कराने के लिए  पैसे देती है और गूगल उनके product को फैलाने का काम करता है जिससे गूगल की कमाई होती है। अब ये गूगल अलग अलग जगह अपने इन एड्स को फैलाने का काम करता है।



आप इसे उद्धरण के जरिये बहुत आसानी से समझ सकते हो। जैसे की आपकी एक business  वेबसाइट है और आप इस वेबसाइट को लोगो में फलाना चाहते है तो आप गूगल को इसके लिए पैसे देंगे जिससे की आपकी वेबसाइट famous हो सके और आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा लोग विजिट कर सके। इससे आपको और google दोनों को ही फायदा होता है। और इस तरह आप कुछ रुपयों के  बदले में आपकी वेबसाइट का प्रसार हो जाता है। 

तो अब आपको लगभग ये पता चल ही गया होगा की google AdSense क्या है और ये कंपनी किस तरह काम करती है। 

google AdSense के लिए अप्लाई कब करे। 


बहुत से लोग ये जानना चाहते है की आप AdSense के लिए apply कब करे। अगर आप AdSense के लिए apply करना चाहते है तो आपको इसके बारे में कुछ चीजे समझ लेनी चाहिए।

1. ट्रैफिक - AdSense के लिए अप्लाई करने के लिए आपको इसके बारे में समझ लेना चाइये की आपके ब्लॉग पर traffic बहुत इम्पोर्टेन्ट है। जब आपके ब्लॉग पर डेली view 500 से 600 हो जाये तो ही आप AdSense के लिए अप्लाई करे। क्योकि अगर AdSense अप्रूवल पाने के बाद अगर आपकी ट्रैफिक काम हो गयी हो आपका AdSense अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। 
2. content- AdSense के लिए आपको अपने content par भी ध्यान देना चाइये। आपका कंटेंट लगभग 1000 words और 2000 words minimum होना चाहिए। 

3. डिज़ाइन- अद्सेंसे का अप्रूवल अप्लाई करने से पहले आपने ब्लॉग को अच्छे से डिज़ाइन कर लेना चाहिए।  ब्लॉग design का AdSense पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है। 

अभी इसके बारे में ज्यादा कुछ नही कहूंगा क्योकि इसके लिए मैंने पहले ही एक आर्टिकल लिख रखा है अगर आप उसे पढ़ना चाहते है तो आप उसे पढ़ सकते है।




तो फ्रेंड्स अब अब आपको ये तो पता चल ही गया है की AdSense क्या है और कैसे काम करता है। अगर आपको इसके बारे में कुछ पूछना हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में आसानी से पूछ सकते है।

Thanks for reading my content, and if you have any doubt so you can ask me by the comment box, and don't forget to share and subscribe my blog. Thank You.




Monday, December 24, 2018

Make money online in Hindi 101%

Make money online 101%

आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी फ़ास्ट हो रही है  इंटरनेट का use बहुत तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। आज मुश्किल से ही कोई होगा जो इंटरनेट के बारे में नहीं जानता होगा। हम सभी को पता है की जब भी हमें इंटरनेट से कुछ पूछना होता है, गाने सुनने होते है, वीडियोस देखनी होती है, हम इंटरनेट पर देख सकते है।

make money


बहुत से लोग आज इंटरनेट का फायदा उठा कर इंटरनेट से पैसे भी कमा लेते है, और करोडो लोगो का ये अब व्यवसाय ही बन चूका है, इसी से ही आज सैकड़ो लोग घर बैठे पैसे कमा रहे है, तो अगर आप भी इंटरनेट के द्वारा पैसे कामना चाहते है तो ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही है, क्योकि आज हम इसमें यही बताने वाले है की आप इंटरनेट के द्वारा पैसे कैसे कमा सकते है। 
अगर आप इमेजिन करो की हम फ़ोन में इंटरनेट का Use कहाँ कहाँ करने है तो आपका उत्तर सिर्फ यही होगा की google, YouTube, जब भी हमें किसी चीज की नॉलेज चाहिए होती है तो हम उसे Google पर Search करते है और कभी भी हमें कोई वीडियो देखनी होती है तो हम उसे YouTube पर देख सकते है। 

तो यहां पर मैं आपको मोस्ट popular 3 ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिसके द्वारा आप 101% पैसे कमा सकते हैं बस आपको थोड़ी मेहनत की जरुरत है, मेहनत तो आपको करनी ही होगी ऐसा कोई काम नहीं है तो आप बिना  मेहनत के पैसे देता है। 

इसके लिए आपको कुछ Question और answer सुनने चाहिए। जो शायद से आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में समझने में मदद मिलेगी। 

Q1 पैसे कमाने के लिए क्या कोई high Qualification की जरुरत होगी ?


नहीं इसके लिए आपको कोई high Qualification की जरुरत नहीं है बस आपको थोड़ी इंटरनेट से रिलेटेड नॉलेज होनी चाहिए।

Q2 इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए क्या कोई फीस देने की जरुरत है ?


नहीं, आप इंटरनेट पर काम 0Rs देकर इंटरनेट पर काम शुरू कर सकते है।

Q3 हम रोज कितने पैसे कमा सकते हैं।


तो friends इसके बारे में तो आपको पता ही होगा जो जितनी मेहनत करता है उसे उसका फल भी उतना ही मिलता है, इसमें अगर आप खूब मेहनत करोगे तो आप लाखो रूपए भी कमा सकते है।

Q4 क्या पैसे मिलेंगे भी या नहीं ?


अक्सर ये सवाल हर कोई जो इंटरनेट से पैसे कमाना चाहता है पूछता है। अगर आपका इरादा पक्का है तो आपको पैसे जरूर मिलेंगे, बस जिस प्लेटफार्म पर हम काम करना चाहते है वो सही होना चाहिए।

Q5 पैसे हमें कैसे मिलेंगे?


पैसे आपको अपने अपने बैंक में ही समय पर पहुंच जायेंगे।

Q5 क्या इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई या लैपटॉप होना जरुरी है। 


अगर आपके पास P.C या लैपटॉप है तो तो अच्छी बात है अगर आपके पास P.C या लैपटॉप नहीं है तो भी आप अपने एंड्राइड फ़ोन के जरिये इंटरनेट से पैसे कमा सकते है।




तो ये थे कुछ Question जिसका आपको जवाब मिल गया होगा तो अब हम आपको वे 3 तरीके बताने जा रहे है, जिसके द्वारा आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते है।

Make Website on Your Own


ये इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका है। इसे आप बिना पैसे दिए अर्थात free से शुरू कर सकते है।

ध्यान रहे इसमें आप अपने खुद के लिखे हुए आर्टिकल्स होने चाहिए। अगर आप किसी और के लिखे हुए  आर्टिकल को अपनी वेबसाइट पर लगते है तो आप उससे पैसे नहीं कमा सकते है।

इसमें आपको अपनी वेबसाइट को AdSense से जोड़ना होता है। AdSense के द्वारा ही आप पैसे earn कर सकते है, पर AdSense के कुछ rules होते है जिनको मानना होता है।  AdSense के रूल्स को follow करने के बाद आप अपने ब्लॉग को AdSense से जोड़ सकते है।




अगर आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको अपने ब्राउज़र में blogger.com  Search करना होगा। इस पर आप अपनी खुद की वेबसाइट सिर्फ 5 min में बना सकते हो।

अगर आपको वेबसाइट बनानी नहीं आती तो आप मेरा ये आर्टिकल पढ़ सकते है।




Make YouTube Channel


अगर आप यूट्यूब चैनल बना कर पैसे कामना चाहते है तो ये भी सही तरीका है और इसे भी आप free से शुरू कर सकते है।

 ध्यान रहे जो वीडियोस आप YouTube पर शेयर करोगे वो आपकी खुद की अपनी बानी होनी चाहिए। अर्थात आप किसी और की वीडियोस को अपने यूट्यूब चैनल पर नहीं लगा सकते। इसी प्रकार के कुछ rules और भी है जो काफी सख्त भी है। यूट्यूब के rules के लिए मैं कुछ समय बाद आर्टिकल भी लिखूंगा। अभी फिलहाल आप अपना यूट्यूब का चैनल बना सकते है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें इसमें एक यूट्यूब चैनल create करना है। आप इसे simply YouTube.com  पर जाकर बना सकते है।

YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको इसे भी AdSense से जोड़ना होता है। इसमें भी आपको AdSense से ही आपकी earning होंगी। इसमें भी इसके कुछ सख्त rules है।

अगर आपको यूट्यूब चैनल बनाना आता है तो अच्छा है अगर नहीं तो आप मेरी ये आर्टिकल पढ़ सकते है। इसमें मैंने बताया है की आप अपना यूट्यूब चैनल Step by Step बना सकते है।




यूट्यूब चैनल create करने के बाद आप इसमें अपनी यूट्यूब वीडियोस को शेयर कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

Make your own application


अगर आप एक android user हो तो android application के बारे में तो आपको पता ही होगा जो आपको google play store पर मुफ्त ही मिल जाती है। अगर आप भी चाहते है की आप भी अपने app पब्लिश करके पैसे कमाए तो ये भी एक बहुत अच्छा तरीका है की android application बना कर आप पैसे कमा सकते है। पर ये और दूसरे तरीको से बिलकुल अलग है। इसके लिए आपको अपने apps को पब्लिश करने के लिए एक account create करना  है। जिसके लिए आपको publisher account create करना होगा जिसकी लगत 25$ है।

account क्रिएट करने के बाद आप आपने application को publisher account में पब्लिश कर सकते है। इसके बाद अपने बनाये एप्लीकेशन में AdSense के adds लगाने होते हैं। adds को लगाने के बाद आपकी एअर्निंग सुरु हो जाती है। आप इसके जरिये खूब पैसे कमा सकते है।




तो ये थे कुछ तरीके जिसके जरिये आप आसानी से 101% पैसे कमा सकते है। आज के आर्टिकल में बस इतना ही और अगर आप इससे रिलेटेड कोई जानकारी पूछना चाहते है तो आप निचे comment बॉक्स में पूछ सकते है।

thanks for reading my content, and don't forget to share and subscribe my channel.

Wednesday, December 19, 2018

blog ko sabhi Search Engine me kase submit kare.

अपने ब्लॉग को एक साथ सभी search engine में सबमिट करे। 


जहाँ बात आती है अपने ब्लॉग को search engine में सबमिट करने की तो हम सब चाहते है की हम अपने ब्लॉग को एक साथ सभी सर्च इंजन में सबमिट कर दे, ये तरीका लगभग सभी को पसंद आता है, और आज मैं आपको बताऊंगा की  आप अपने ब्लॉग को एक साथ सभी सर्च इंजन मे कैसे सबमिट कर सकते है।


आज मैं जो आपको दो तरीको के बारे में बताने वाला हु उन दोनों तरीको से आप अपने ब्लॉग को एक साथ सभी search engine में सबमिट कर सकते है। जिनके नाम है -

Search Engine



  1. Free Web Submission
  2. Entire Web


आप इन दो तरीको की मदद से कई सारे search engine जैसे Google, बिंग, Yahoo, Yandex, etc. में आसानी से submit कर सकते है।

Free web Submission

Free Web Submission के द्वारा एक साथ ही लगभग 20 से ज्यादा बहुत से Search engine में अपने blog को सबमिट कर सकते है। Free Web Submission के द्वारा अपने ब्लॉग को लिंक करने के लिए आप निचे लिखे स्टेप्स को follow कर सकते है।


सबसे पहले आप Free Web Submission के लिंक पर क्लिक करके उस पेज पर पहुंच जाये।

उसके बाद आपके सामने कुछ तरह का पेज ओपन होगा
Search engine

जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं की सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट का Address add कर दीजिये।
उसके बाद आप अपना नाम भर सकते है, नाम भरने के बाद आपको अपनी Gmail Id डालनी है, और उसके बाद 4rth बॉक्स में आप click कर दीजिये और 5th बॉक्स में आप अपनी इच्छा के अनुसार उस पर click कर सकते है, और ये सब fill करने के बाद आप Submit your site पर click कर दे।



इस पर click करने के बाद आपको अपनी Gmail पर जाना है और उसमे आपको अपनी वेबसाइट सबमिट करने के लिए लिंक सेंड किया जायेगा जिसकी मदद से आप इस पेज पर पहुंच सकते है। इस page पर पहुंचने के बाद आपको Submit your site पर क्लिक करना है।

Search engine

इस पर click करने के बाद आपकी website सभी Search इंजन में सबमिट होना शुरू हो जाएगी। कुछ ही  सेकण्ड में आपकी  वेबसाइट सभी search engine में submit हो जायेगी। और ये पेज शो हो जायेगा।

Search engine
 आप देख सकते है कुछ कुछ Search इंजन में आपकी वेबसाइट सबमिट नहीं हो पायी तो आप click to complete पर click करके उसे complete कर सकते है। तो इस तरह आप इससे एक साथ सभी search engine में अपनी वेबसाइट को सबमिट कर सकते है।

Entire Web


ये भी लगभग Free Web Submission के जैसा ही एक तरीका है जिसके द्वारा आप सभी सर्च इंजन में अपने ब्लॉग को submit कर सकते है।




इसके द्वारा अपने ब्लॉग को सबमिट करने के लिए आप निचे लिखे Steps को फॉलो कर सकते है।

सबसे पहले आप Entireweb.com पहुंच जाये, इसके लिए आप यही से entire web की साइट पर पहुंच सकते है। Click here 

Entire Web की वेबसाइट पर पहुंचने पर आपको कुछ इस तरह का पेज Show होगा।

Search engine

इसमें सबसे पहले आपको अपनी साइट का address डालना है।
उसके बाद दूसरे बॉक्स में आपको अपनी email डालनी है, और proceed पर क्लिक करना है।




proceed पर click करने के बाद आपको अपना plan choose करने के लिए कहा जायेगा। इसमें से आप कोई भी प्लान Choose कर सकते है।

Search engine

plan choose करने के बाद ये आपकी वेबसाइट को सभी सर्च इंजन में सबमिट करना शुरू कर देगा। इसमें कुछ समय लग सकता है।

तो इस तरह आप अपनी वेबसाइट को एक साथ कई Search engine में submit कर सकते है।


Thanks for reading my article . If you have any doubt in about that so you can ask me in the comment box. And i will try to find your answer. And don't forget to like, Share and Subscribe to blog for receive notification of latest update.